इंडिया न्यूज, फिरोजाबाद।
Brother Married Sister in Mass Marriage Ceremony : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मिलने वाली धनराशि के लालच में एक युवक ने सामूहिक विवाह समारोह में बहन से शादी कर ली। बाद में जब मामले का खुलासा हुआ तो आयोजन से जुड़े अधिकारी हैरान रह गए। युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। वहीं इस मामले में विवाह के लिए जोड़ों का सत्यापन करने वाले अधिकारियों को नोटिस भेजा गया है। (Brother Married Sister in Mass Marriage Ceremony)
पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के तहत मुकदमा दायर करने की तैयारी कर रही है। फिरोजाबाद के टूंडला में एक युवक ने चंद रुपयों के लालच में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बहन से शादी कर ली। टूंडला खंड विकास कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस समारोह में नगरपालिका टूंडला, ब्लाक टूंडला व ब्लॉक नारखी के 51 जोड़ों की शादी कराई गई थी। समारोह में सभी जोड़ों को गृहस्थी का सामान व कपड़े आदि किए गए थे।
समारोह में कुछ जोड़ों के वीडियो व फोटो क्षेत्र के लोगों व ग्राम प्रधान तक पहुंचे तो समारोह में फर्जीवाड़े के चार मामले सामने आए। इनमें से एक मामले में रिश्ते के शादीशुदा भाई ने बहन से ही शादी कर ली थी। इस मामले में जांच के बाद नगला प्रेम (घड़ी) निवासी भाई के खिलाफ समाज कल्याण विभाग के सहायक विकास अधिकारी चंद्रभान सिंह ने तहरीर दी है। (Brother Married Sister in Mass Marriage Ceremony)
खंड विकास अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि शादी के लिए जोड़ों की तलाश व सत्यापन करने वाले ग्राम पंचायत सचिव मरसेना कुशलपाल, ग्राम पंचायत घिरौली सचिव अनुराग सिंह, एडीओ कॉपरेटिव सुधीर कुमार एडीओ समाज कल्याण विभाग चंद्रभान सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने पर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। खंड विकास अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि फर्जी तरीके से शादी करने वाले भाई के विरुद्ध एफआईआर कराई गई है।
(Brother Married Sister in Mass Marriage Ceremony)