होम / Budaun Triple Murder: पुलिस ने तिहरे हत्याकांड का खुलासा करने का किया दावा, ये वजह आई सामने

Budaun Triple Murder: पुलिस ने तिहरे हत्याकांड का खुलासा करने का किया दावा, ये वजह आई सामने

• LAST UPDATED : November 1, 2022

Budaun Triple Murder

इंडिया न्यूज यूपी/यूके, बदायूं: उसहैत थाना इलाके के गांव सथरा में सोमवार देर शाम ट्रिपल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया। इसमें सपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता (58), उनकी पत्नी शारदा (55) और मां शांतिदेवी (80) की घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को इस हत्याकांड का खुलासा करने की बात कही है। पुलिस ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिए हैं और 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। 6 अभियुक्तों में से अभी भी 4 आरोपी फरार हैं।

पुरानी रंजिश के चलते की गई हत्या
पुलिस के अनुसार गांव के ही रविंद्र कुमार दीक्षित समेत कई लोगो से राकेश गुप्ता की काफी वक्त से रंजिश चली आ रही थी। रविंद्र के पिता की कुछ साल पहले हत्या कर दी गई थी, जिसमें राकेश गुप्ता का नाम सामने आया था। वही दोनों परिवार अलग-अलग राजनैतिक पार्टियों- सपा और भाजपा से जुड़े हुए हैं। राकेश गुप्ता के पिता और एक भाई की भी हत्या पूर्व में हो चुकी है। इसमें दीक्षित परिवार का नाम आया था।

बता दें कि मृतक राकेश गुप्ता के भाई राजेश गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने 6 लोगों को अभियुक्त बनाया है। इनमें रविंद्र दीक्षित और उसका बेटा सार्थक दीक्षित को मुख्य अभियुक्त बताया गया है। साथ ही रविंद्र के भाई निखिल और उसके बेटे अर्चित दीक्षित को षड्यंत्र रचने का आरोपी बनाते हुए 2 अज्ञात लोगों सहित 6 लोगो के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है।

दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि मृतक के भाई के बयान के आधार पर रविंद्र दीक्षित और उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 1 रायफल, 1 रिवॉलवर और एक 312 बोर का तमंचा भी बरामद किया गया है। पुलिस की टीमें बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही हैं। जल्द ही सभी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।

यह भी पढ़ें- Budaun Triple Murder: तील लोगों की मौत हो गई…किसी ने गोली की आवाज नहीं सुनी, जांच में पुलिस के उड़े होश – India News (indianewsup.com)

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox