India News (इंडिया न्यूज), Bulandshahr News: दूसरे चरण के निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) के मद्देनजर आज सीएम योगी (CM Yogi Aditynath) ने ताबड़तोड़ कई जिलों में लोगों को संबोधित किया। उन्होंने इस कड़ी में बुलंदशहर की जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों को बिजली देने का काम करते हैं। सीएम ने पहले की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले भेद भाव के साथ बिजली आपूर्ती की जाती थी।
सीएम योगी ने बुलंदशहर में बीजेपी सरकार के काम को गिनाया। उन्होंने कहा कि “त्रेतायुगीन अपनी पौराणिक व देश की आजादी के आंदोलेन में अपनी ऐतिहासिक प्रष्ठभूमि के लिए बुलंदशहर जनपद जाना जाता है, साथ ही अपने पोल्ट्री उद्योग के लिए भी इस जनपद ने अपनी वैश्विविक पहचान बनाई है।यह नया उत्तर प्रदेश है, यह हाथ नहीं फैलाता है, बल्कि देश के विकास में हाथ बटाने का काम कर रहा है।”
No riot has taken place in 6 years. People of the state are safe and thinking about development. Only dynastic politics & mafia are in trouble. In the past 6 years, the image of Uttar Pradesh has changed a lot. Now people respect people from UP. Earlier people of UP used to hide… pic.twitter.com/tREzY1sMmm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 5, 2023
सीएम ने सपा और पहले की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि “2017 के बाद से बिना भेदभाव, बिना जिला तय किए बिजली दी जा रही है। निजी नलकूप लगाने वाले किसानों को फ्री में बिजली उपलब्ध कराने का काम करने जा रहे हैं।बुलंदशहर में श्रद्धेय कल्याण सिंह जी के नाम पर एक मेडिकल कॉलेज बन रहा है।”
उल्लेखनीय है प्रदेश में बचे 38 जिलों में 11 मई को वोटिंग होनी है। वहीं इसके लिए प्रचार अभियान काफी तेज है। इसी कड़ी में सीएम योगी ने आज चार जिलों का दौरा किया। वहीं उन्होंने अपने जनसभाओं में बीजेपी सरकार में किए कामों का जिक्र किया और कहा कि विगत 6 सालों में प्रदेश के विकास के लिए तमाम काम हुए हैं।
Also Read: