India News UP (इंडिया न्यूज़), Bulldozer Action: यूपी से एक बड़ी खबर आ रही है। लखनऊ की कॉलोनियों में चल रहे बुलडोजर एक्शन को रोक दिया गया है। जानकारी के मुताबिक शासन के आला अधिकारियों के साथ-साथ अन्य कॉलोनियों के निवासियों से बातचीत करने के नाद यह अहम फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की थी। इस फैसले के बाद उन कॉलोनियों के रहने वाले लोगों को काफी राहत मिली है। .इस फैसले की जानकारी योगी के ऑफिस के एक्स अकाउंट पर भी साझा की गई है। इसके साथ बैठक में पंतनगर, अबरार नगर, खुर्रमनगर और कुकरैल नदी के किनारे बने अवैध मकानों पर चर्चा की गई।
योगी सरकार ने लोगों को मिलने बुलाया था जिसके बाद वे सबकी परेशानियों को सुन-समझ रहे थे। लोगों ने बताया उनके घरों में लाल निशान है जिससे वे सभी डरे हुए है और बेहद परेशान है। पहले इन अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की योजना बनाई गई थी, लेकिन अब इन मकानों को फिलहाल नहीं तोड़ा जाएगा। अधिकारीयों को आदेश देते हुए योगी ने कहा कि सटी नदी और कॉलोनी के बीच चारदीवारी बनवाने की बात कही। आगे की स्थिति को देखते हुए यह देखना होगा कि अवैध निर्माणों के मामले में सरकार क्या कदम उठाती है और प्रभावित लोगों के लिए क्या समाधान पेश करती है।
Read More: Uttarakhand News: मकान में आग लगने से महिला की मौत, जानें पूरी खबर