होम / IND vs IRE : कप्तानी में डेब्यू करते ही छा गए बुमराह, भारत ने आयरलैंड को पहले टी-20 में 2 रनों से हराया

IND vs IRE : कप्तानी में डेब्यू करते ही छा गए बुमराह, भारत ने आयरलैंड को पहले टी-20 में 2 रनों से हराया

• LAST UPDATED : August 19, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), IND vs IRE : भारत ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 2 रनों से जीत लिया है। भारत टीम को DLS मैथड के तहत जीत मिली।

बारिश के कारण बीच में रूका मैच

डबलिन के द विलेज स्टेडियम में खेला गया मुकाबला भारतीय पारी के 6.5 ओवर में बारिश के कारण रोका गया। तब तक टीम इंडिया ने दो विकेट पर 47 रन बना लिए थे। ऋतुराज गायकवाड 19 और संजू सैमसन एक रन पर नाबाद लौटे।

क्या रहा मैच का हाल

इससे पहले, क्रेग यंग ने 7वें ओवर में लगातार दो विकेट चटकाए। उन्होंने युवा यशस्वी जायसवाल को 24 और तिलक वर्मा को जीरो पर पवेलियन की राह दिलाई। टीम इंडिया ने 46 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवाए। आयरलैंड ने भारत को 140 रन का टारगेट दिया। मैच की दूसरी पारी में बारिश शुरू हो गई, जिसने गेम चेंजर की भूमिका निभाई। जब बारिश आई तब भारत को 79 बॉल पर 93 रन चाहिए थे और बारिश से ठीक पहले भारत ने लगातार दो विकेट गंवा दिए थे। यहां से मैच किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता था।

जीत भारत के पक्ष में

आयरिश टीम शुरुआत से दवाब में नजर आई, जबकि करीब 11 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पुराने अवतार में नजर आए और पहले ही ओवर में दो विकेट झटक लिए। डेब्यू कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने भी बॉल से प्रभाव छोड़ा। उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए।

सबसे ज्यादा प्रभाव आयरलैंड के लोअर ऑर्डर बैटर्स ने छोड़ा। बैरी मैक्कार्थी ने 8वें नंबर पर उतरकर करियर का पहला अर्धशतक जमाया। कर्टिस कैंपर ने भी उनका बखूबी साथ निभाया। इन दोनों ने 7वें विकेट के लिए 57 रन की पार्टनरशिप की। इसी पार्टनरशिप के दम पर 59 पर 6 विकेट गंवा चुकी आयरिश टीम 139 के टोटल तक पहुंच सकी।
जवाबी पारी में भारत के युवा ओपनर्स ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। दोनों ने 46 रन जोड़े, हालांकि इस स्कोर पर गिरे लगातार दो विकेट ने टीम की चिंताएं बढ़ा दीं, लेकिन बारिश ने रिजल्ट भारत के पक्ष में कर दिया।

कप्तानी के डेब्यू मैच में बुमराह बने मैन ऑफ द मैच

जसप्रीत बुमराह टी20 में कप्तानी के पहले ही मैच में वह ”मैन ऑफ द मैच” चुने गए। वह भारत के पहले ऐसे कप्तान हैं जिन्हें पहले ही टी20 में ”मैन ऑफ द मैच” का खिताब मिला।

Read more: Ram Mandir Ayodhya : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही होटलों व धर्मशालाओं में बुकिंग फुल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox