इंडिया न्यूज, कानपुर
Campaign Launched at Kanpur Central Station : कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर चला रेलवे ने ओवर चार्जिंग को लेकर अभियान चला रखा है। इससे वेंडरों में हड़कंप है। अब सेंट्रल स्टेशन पर एक वेंडर को तय कीमत से अधिक पर पानी की बोतल बेचने पर पकड़ा गया। उस पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि हाल ही में रेलवे जीएम ने यात्री की वेश-भूषा में छापेमारी की थी। उस वक्त भी ओवर चार्जिंग पकड़ी गई थी। इससे खफा जीएम ने पांच कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया था। (Campaign Launched at Kanpur Central Station)
रेलवे स्टेशनों पर ओवर चार्जिंग की शिकायतें लगातार मिलती रही हैं। इसे लेकर रेलवे ने अब अभियान छेड़ रख है। आज रेलवे के कानपुर वाणिज्य निरीक्षकों ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सोपन रेस्टोरेंट में ओवर चार्जिंग पकड़ी गई। दौरान विकास सिंह नाम के वेंडर को पानी की बोतल 15 की जगह 20 रुपए बेचते पकड़ा गया। उसके पास न तो पहचान पत्र था और न ही मेडिकल कार्ड। इस पर सख्त कार्रवाई करते हुए पीसीसीएम ने वेंडर पर एक लाख रुपए का जुर्मना लगाया है। साथ ही कार्रवाई के लिए आईआरसीटीसी को भी पत्र लिखा है।
(Campaign Launched at Kanpur Central Station)
यह भी पढ़ेंः बच गई पुष्कर की प्रतिष्ठा, रिकॉर्ड मतों से जीते चंपावत चुनाव