होम / कैप्टन अमरिंदर सिंह ही रहेंगे मुख्यमंत्री : हरीश रावत

कैप्टन अमरिंदर सिंह ही रहेंगे मुख्यमंत्री : हरीश रावत

• LAST UPDATED : August 25, 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली/देहरादून:
पंजाब की राजनीति में उथल-पुथल लगातार जारी है। मंगलवार को जहां चार कैबिनेट मंत्री व एक विधायक सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। वे बुधवार को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश रावत से मिलने देहरादून पहुंच गए। यहां बंद कमरे में उनकी बैठक हुई। बैठक के बाद हरीश रावत ने साफ किया कि पंजाब में कोई परिवर्तन नहीं होगा। जहां तक पार्टी नेतृत्व का सवाल है तो उसमें किसी तरह का काई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया की कैप्टन अमरिंदर सिंह ही मुख्यमंत्री रहेंगे। रावत ने यह स्पष्ट किया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में ही कांग्रेस 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इस बीच पटियाला से सांसद व सीएम की पत्नी परनीत कौर ने कहा कि यह पूरा प्रकरण नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा शुरू किया गया, और उनके सलाहकारों ने गलत टिप्पणियां की। लेकिन, सीएम ने परिपक्वता और बड़ी सोच का प्रदर्शन किया।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox