इंडिया न्यूज, गोरखपुर (Crime in UP)। पिपराइच थाना क्षेत्र के बलवार में बुधवार की देर रात पत्नी से विवाद के बाद प्रॉपर्टी डीलर ने उस पर कार चढ़ा दी। जबकि मां को बचाने गए बेटे महावीर (26) की कार से कुचल कर मौत हो गई है, जबकि महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कहा जा रहा है कि आरोपी को पत्नी के चरित्र पर शक था। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है।
बेटी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी के मुताबिक, बांसगांव थाना क्षेत्र के मूल निवासी चौथी गुप्ता पिपराइच इलाके के बेलवार में मकान बनवा कर परिवार के साथ रहते हैं। चौथी गुप्ता प्रापर्टी डीलर का काम करते हैं। बुधवार की रात चौथी दोस्तों के साथ दावत करके घर लौटे थे। पत्नी पर किसी और से मोबाइल फोन से बात करने का आरोप लगाकर वह झगड़ा करने लगे।
आरोपी पति अपनी पत्नी मंजू को मारते हुए घर से बाहर लेकर आया। जमीन पर गिरा कर उस पर अपनी चार पहिया वाहन को स्टार्ट कर उस चढ़ा दिए। उधर, मारपीट का शोर सुनकर बेटा जाग गया था और पिता की हरकत देख मां को बचाने के लिए दौड़ा। नाराज चौथी ने बेटे महावीर पर भी कार चढ़ा दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई और इसके बाद वो घटनास्थल से फरार हो गया।
यह भी पढ़ेंः नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी ईडी, देशभर में हल्ला बोल की तैयारी में जुटे कांग्रेसी
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…