Gonda News
इंडिया न्यूज, गोंडा (Uttar Pradesh) : जनपद में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। स्कूल जा रहे चार छात्रों को अनियंत्रित कार ने रौंद दिया। हादसे में दो सगी बहनों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर सीओ करनैलगंज, कोतवाल, चौकी प्रभारी बालपुर, खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना का सीएम ने संज्ञान लिया है। घायल को बेहतर उपचार कराने का निर्देश दिया है।
एक साथ स्कूल जा रहे थे चारों बच्चें
करनैलगंज कोतवाली की पुलिस चौकी बालपुर क्षेत्र के गोंडा लखनऊ मार्ग पर चौरी सूबेदार पुरवा निवासी विजय कुमार शुक्ल की पुत्री शिवांजली (10), तन्नू उर्फ तनवी (6) व सत्यम पुत्र राम सागर शुक्ल (10) तथा शिवांशी (12) पुत्री विजय कुमार एक साथ चारों बच्चे हाथ पकड़कर अपने साइड से चौरी स्कूल में पढ़ने जा रहे थे।
टक्कर के बाद हवा में उड़ गए मासूम
बताया जाता है कि अचानक लखनऊ की तरफ जा रही अनियंत्रित कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोर थी कि बच्चे हवा में उड़ गये। हादसे में सत्यम कक्षा 5 ,तन्नू उर्फ तनवी कक्षा 2 शिवांजली कक्षा 8 की मौके पर मौत हो गई। वहीं, शिवांशी जो कक्षा 8 की छात्रा है का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, क्षेत्राधिकारी करनैलगंज मुन्ना उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, चौकी प्रभारी नीरज कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अमर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी रियाज अहमद, स्कूल की प्रधानाध्यापिका डॉ मधुलिका पांडेय मौके पर पहुंचीं। सभी मासूमो को एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। कार चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस कार पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एएसपी ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े: केदारनाथ में हेलीकाप्टर क्रैश, पायलेट समेत सात की मौत
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…