होम / बिना कार के फास्टैग से कट गए एक हजार रुपये, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान?

बिना कार के फास्टैग से कट गए एक हजार रुपये, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान?

• LAST UPDATED : May 6, 2022

इंडिया न्यूज, आगरा : 

आगरा में एक साइबर क्राइम का चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति के बिना कार के फास्टैग एप से एक हजार रुपये कट गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

धनी एप से 239 रुपये का मोबाइल किया था रिचार्ज

सिकंदरा की कृष्णा कालोनी निवासी जितेंद्र चौधरी ने बताया कि मोबाइल पर धनी एप डाउनलोड किया था। इससे 239 रुपये का मोबाइल रिचार्ज किया था। इसके बाद कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया। इसके बावजूद खाते से 500-500 का ट्रांजेक्शन फास्टैग में हो गया। बताया उसके पास कोई कार भी नहीं है। फास्टैग का आज तक कोई प्रयोग नहीं किया। इसके बावजूद रकम काट ली गई। एसएसपी से शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह के मुताबिक, जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः ITV Network ने लॉन्च की ऐतिहासिक सीरीज ‘मुख्यमंत्री मंच’

1930 पर करें शिकायत

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के मुताबिक, साइबर क्राइम के मामले में हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसमें बैंक खाते की जानकारी और ट्रांजेक्शन आईडी बतानी होगी। तत्काल कार्रवाई होगी। मोबाइल पर किसी के कहने पर कोई एप डाउनलोड नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः तेज रफ्तार कार के बिजली के खंभे से टकराने से छह की मौत, पांच घायल

Connect With Us : Twitter Facebook

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox