इंडिया न्यूज, आगरा :
आगरा में एक साइबर क्राइम का चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति के बिना कार के फास्टैग एप से एक हजार रुपये कट गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सिकंदरा की कृष्णा कालोनी निवासी जितेंद्र चौधरी ने बताया कि मोबाइल पर धनी एप डाउनलोड किया था। इससे 239 रुपये का मोबाइल रिचार्ज किया था। इसके बाद कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया। इसके बावजूद खाते से 500-500 का ट्रांजेक्शन फास्टैग में हो गया। बताया उसके पास कोई कार भी नहीं है। फास्टैग का आज तक कोई प्रयोग नहीं किया। इसके बावजूद रकम काट ली गई। एसएसपी से शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह के मुताबिक, जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः ITV Network ने लॉन्च की ऐतिहासिक सीरीज ‘मुख्यमंत्री मंच’
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के मुताबिक, साइबर क्राइम के मामले में हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसमें बैंक खाते की जानकारी और ट्रांजेक्शन आईडी बतानी होगी। तत्काल कार्रवाई होगी। मोबाइल पर किसी के कहने पर कोई एप डाउनलोड नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः तेज रफ्तार कार के बिजली के खंभे से टकराने से छह की मौत, पांच घायल
Connect With Us : Twitter Facebook