इंडिया न्यूज, वाराणसी (Uttar Pradesh)। महिला यूट्यूबर और नगर निगम की पूर्व ब्रांड एंबेसडर ममता राय के खिलाफ सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। ममता पर गाली-गलौंज करने व धमकी देने का आरोप है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री की तहरीर के पर दर्ज मुकदमे की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। वहीं, पोस्टर से चर्चा में आई ममता राय की गिरफ्तारी को लेकर क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की सुबह सारनाथ थाने का घेराव कर दिया।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा की जिला महिला प्रभारी किरन सिंह का आरोप है कि खुद को काशी बताने वाली महिला यूट्यूबर आपत्तिजनक वीडियो बनाती है, जिसका समाज पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। इस बारे में जब राष्ट्रीय संगठन मंत्री विक्रांत ने आपत्ति की तो महिला यूट्यूबर ने गाली गलौज की और सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार जान से मरवाने की धमकी भी दी। संगठन मंत्री ने तहरीर दी तो ममता ने उन्हें अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम आईडी से लगातार धमकी दे रही थीं, घर से उठवाकर जान से मरवाने की धमकी भी दी।