इंडिया न्यूज, फिरोजाबाज :
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में सीबीआई के हेड कांस्टेबल की मौत हो गई, जबकि कार में सवार उनकी पत्नी-बेटी सहित तीन लोग घायल हो गए।
इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र निवासी संजीव यादव (50 ) लखनऊ में सीबीआई में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। मथुरा में उनकी रिश्तेदारी है। शनिवार सुबह पांच बजे संजीव परिवार के साथ परिवार की एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे। उनके साथ कार में उनकी पत्नी गीता यादव (45), बेटी खुशी यादव (15), रिश्तेदार विपिन कुमार यादव (25) निवासी सूरज बिहार कॉलोनी इटावा सवार थे।
यह भी पढ़ेंः महिला की गोली मारकर हत्या, खून से सना शव देख फैली सनसनी
संजीव कार चला रहे थे। उनकी तेज रफ्तार कार नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 151 माइलस्टोन के समीप पहुंची, तभी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक गगन गौड़ फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने संजीव को मृत घोषित कर दिया।
दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को क्रेन की मदद से एक्सप्रेसवे से हटाकर यातायात सुचारू कराया। प्रभारी निरीक्षक गगन गौड़ का कहना है कि सीबीआई में तैनात हेड कांस्टेबल की मथुरा से लखनऊ जाते वक्त सड़क हादसे में मौत हो गई है। घायलों का उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ेंः यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत, पीएम व सीएम ने जताया दुख
Connect With Us : Twitter Facebook