इंडिया न्यूज, कानपुर :
CGP Refresher Course at GSVM Medical College : घुटने में गठिया और जोड़ों में प्रॉब्लम होने की एक वजह घुटने की कार्टिलेज में चर्बी का जमा हो जाना भी है. यह मोटापे की वजह से भी होता है. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में चल रहे आईएमए के सीजीपी रिफ्रेशर कोर्स में आए मैक्स अस्पताल दिल्ली के ऑर्थोपेडिक एक्सपर्ट डॉ.अखिलेश यादव ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मौजूदा दौर में होटलों और रेस्टोरेंट्स में खाना बनाने के लिए पाम आयल यूज किया जाता है. लंबे वक्त तक ऐसे तेल में तली चीजें खाने से घुटनों की कार्टिलेज में कोलेस्ट्राल जमने लगता है. जिससे घुटनों के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है. डॉ.अखिलेश ने घुटनों को सही रखने के कई टिप्स भी दिए. इस दौरान डॉ.रवि गर्ग,डॉ.संजय रस्तोगी प्रमुख रूप से मौजूद रहे. ( CGP Refresher Course at GSVM Medical College)
आईएमए सीजीपी में मैक्स अस्पताल दिल्ली से आए यूरोसर्जन डॉ.विकास देसाई ने यूरिन में ब्लड आने की प्रॅाब्लम जिसे हिमेट्यूरिया कहते हैं, के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यूरिन में ब्लड आने की वजहों में कैंसर से लेकर स्टोन होना जैसी कई बातें अहम हैं। ऐसा होने पर प्रॉपर जांच कराना जरूरी होता है। उन्होंने बताया कि यूरिन से ब्लड आने के 25 परसेंट मामलों में कैंसर होने की संभावना भी होती है। इस सेशन में डॉ.देसाई के साथ यूरोलॉजिस्ट डॉ.विकास झुनझुनवाला, आईएमए प्रेसीडेंट डॉ.बृजेंद्र शुक्ला, डॉ.विकास मिश्रा, डॉ.शालिनी मोहन प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।
( CGP Refresher Course at GSVM Medical College)
यह भी पढ़ेंः कोयले की कमी का उपभोक्ताओं पर पड़ेगा अतिरिक्त बोझ, जानिए क्या रहेगी कीमत ?