होम / chaiti chhath festival : चैती छठ महापर्व, उदय होते सूर्य को अर्घ्य दे महिलाओं ने तोड़ा निर्जला उपवास

chaiti chhath festival : चैती छठ महापर्व, उदय होते सूर्य को अर्घ्य दे महिलाओं ने तोड़ा निर्जला उपवास

• LAST UPDATED : April 8, 2022

इंडिया न्यूज, गोरखपुर:

chaiti chhath festival  मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की विश्राम और सूर्य उपासना स्थली सूर्यकुंडधाम में चल रहे दस दिवसीय रामनवमी उत्सव के बीच चैती छठ महापर्व श्रद्धा और आस्था के साथ धूम-धाम से मनाया गया। गुरुवार को सायं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य के पश्चात शुक्रवार की सुबह उदित होते सूर्य को अर्घ्य देकर सूर्यनारायण की आरती कर महिलाओं ने 36 घंटे का निर्जला उपवास तोड़ा

सूर्यनारायण की पूजा-अर्चना की गई chaiti chhath festival

सूर्यकुंड धाम विकास समिति के तत्वावधान में चैती छठ महापर्व के अंतिम दिन सूर्यकुंडधाम विकास समिति के सचिव संतोष मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में ब्रह्म मुहूर्त में धाम के सूर्य मंदिर में पूरे विधि-विधान से सूर्यनारायण की पूजा-अर्चना की गई। सूर्यदेव की बहन छठ माता की भी पूजा की गई।
आदित्य हृदय स्त्रोत एवं गायत्री मंत्र का सामूहिक पाठ किया गया। सूर्योदय होने पर भगवान सूर्यनारायण की आरती की हुई। इसी के साथ छठ व्रतियों ने सूर्यकुंड धाम सरोवर में कमर तक जल में खड़े होकर उगते सूर्य को दूध का अर्घ्य देने के बाद आरती कर व्रत का समापन किया। वातावरण सूर्यनारायण और छठ मैया के जयकारों से गूंज उठा।

Also Read : Coronavirus Increasing in Delhi NCR : फिर से बढ़ने लगे कोरोना के मामले, अप्रैल में दिल्ली में आए सबसे ज्यादा केस

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox