होम / Chamoli News: स्लग, बर्फ हटाने हेतु सेना का दल हेमकुंट साहिब रवाना

Chamoli News: स्लग, बर्फ हटाने हेतु सेना का दल हेमकुंट साहिब रवाना

• LAST UPDATED : April 19, 2023

श्री हेमकुंट साहिब के कपाट 20 मई को खुलने है। ऐसे में कपाट खुलने से पूर्व गोविंद धाम से आगे अटलाकोटी से ऊपर हेमकुंट साहिब तक के गुरु आस्था पथ से बर्फ हटाने का कार्य शुरू करने के लिए आज गोविंद घाट गुरुद्वारे से भारतीय सेना का एक दल गोविंद धाम को रवाना हुआ।

दल में 25 आर्मी के जाबांज

गुरुद्वारा गोविंद घाट के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहब मैनेजमेंट ट्रस्ट उन सभी फौजी भाइयों का तहे दिल से धन्यवाद करता है। जो आज सुबह गुरुद्वारा श्री गोविंदघाट में अरदास करने के उपरांत गोविंद धाम के लिए  रवाना हुए हैं।

इस दल में 25 आर्मी के जाबांज जवान हैं। जोके कर्नल सुनील यादव जी की देखरेख में श्री हेमकुंड साहब मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य करेंगे। इस दल का नेतृत्व हवालदार मलकीत सिंह व हर सेवक सिंह कर रहे हैं। 418 इंडिपेंडेंट 4K कर्नल सुनील सुनील यादव ने गुरुद्वारा साहब को आश्वासन दिलवाया है। किस सेवा के लिए जितने भी जवान और चाहिए वह 418 इंडिपेंडेंट इंजीनियर मुहैया करवाएगी। उन्होंने आश्वासन दिलवाया है कि 15 मई से पहले पहले मार्ग को बर्फ हटाकर सुचारू कर दिया जाएगा। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहब मैनेजमेंट ट्रस्ट के प्रधान श्री नरेंद्र जी सिंह बिंद्रा ने सेना का धन्यवाद किया है।

रहने खाने जैसी उचित व्यवस्था

इस समय गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहब मैनेजमेंट ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया के गोविंदाम गुरुद्वारे में स्टॉप पहुंच चुका है। जल्दी ही श्री हेमकुंड साहब में भी सेना के साथ-साथ गुरुद्वारा के सेवादार पहुंच जाएंगे ताजो सेना के जवानों को रहने खाने जैसी उचित व्यवस्था की जा सके।

हवालदार मलकीत सिंह वह हर सेवक सिंह ने बताया है, कि हम भाग्यशाली हैं जिनको यह कार्य करने की जिम्मेवारी 418 इंडिपेंडेंट इंजीनियर कोर के कर्नल श्री सुनील यादव जी ने सौंपी है। हम आश्वासन दिल बाते हैं कि श्री हेमकुंड साहब की यात्रा खुलने से पहले पहले हम इस कार्य को संपूर्ण करेंगे। गुरु महाराज गुरु गोविंद सिंह जी हम सब पर अपनी कृपा बनाए रखें ताजो सेना के जवान संगतों के लिए मार्ग को साफ बढ़िया करने का काम कर सकें।

ये भी पढ़ें:- Uttarakhand Tourist Places: उत्तराखंड की वे हसीन जगहें जहां एक बार जरूर जाए

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox