होम / Champawat News: कड़ी सुरक्षा के बीच बाह में काली पट्टी बांधकर परीक्षा देने पहुंचे छात्र, बोलें अभी भी सरकार पर भरोसा नहीं

Champawat News: कड़ी सुरक्षा के बीच बाह में काली पट्टी बांधकर परीक्षा देने पहुंचे छात्र, बोलें अभी भी सरकार पर भरोसा नहीं

• LAST UPDATED : February 12, 2023

Champawat News: (Amidst tight security, students came to take the exam by tying a black armband) लोहाघाट में रविवार को चंपावत के सभी परीक्षा केंद्रों में प्रशासन द्वारा की गई कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच पटवारी भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा में छात्रों के विरोध के चलते पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आए। वहीं परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई थी।

केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई

उत्तराखंड में भर्ती घोटाले के विरोध के बीच रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से पटवारी लिखित भर्ती परीक्षा संपन्न हुई। जिसके चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आया तथा सभी परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई थी। सभी अभ्यर्थियों को मेटल डिटेकटर व वीडियोग्राफी के बीच से परीक्षा केंद्रों तक गुजारना पड़ा। बता दें कि किसी भी अभ्यर्थी को मोबाइल, ब्लूटूथ ,घड़ी व अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसओ को परीक्षा केंद्रों में ले जाने की कड़ी मनाही थी।

काली पट्टी बांधकर परीक्षा देने पहुंचे छात्र

लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री ने सभी परीक्षा केंद्रों का लगातार निरीक्षण किया गया। वहीं सीओ ने बताया कि परीक्षा को शांति पूर्वक संपन्न कराने तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस का पर्याप्त इंतजाम किया गया था। इस दौरान कई छात्र परीक्षा का विरोध जताते भी नजर आए। बाह में काली पट्टी बांधकर परीक्षा देने परीक्षा केंद्र में पहुंचे छात्रों ने कहा वे अब भी अपनी मांग पर अडिग है। सरकार जब तक उनके साथियों को तत्काल रिहा नहीं करती तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। अभ्यर्थियों ने ये भी कहा उन्हें अभी भी विश्वास नहीं है कि परीक्षा निष्पक्ष तरीके से संपन्न होगी या नहीं। लोहाघाट चंपावत में दूर- दूर से छात्र-छात्राएं परीक्षा देने के लिए पहुंची थी। परीक्षा को लेकर प्रशासन के द्वारा काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करी गई थी।

Also Read: Rishabh Pant Update: कार दुर्घटना के बाद पहली बार ऋषभ पंत ने शेयर की अपनी तस्वीर, बैसाखी का सहारा लेकर बढ़ाया कदम, तस्वीरें वायरल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox