India News (इंडिया न्यूज़), Champawat News: चंपावत के चौकी गांव की बबीता को शादी के लिए अपने प्रेमी पर दबाव बनाना पड़ा भारी। इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। प्रेमी ने उसी के दुपट्टे से उसकी गला घोट कर हत्या कर दी। चंपावत पुलिस ने बबीता हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा करते हुए आरोपी गौरव पांडे कथावाचक को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि चौकी गांव की युवती बबीता पिछले 8 महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन गौरव पांडे ने 3 माह पूर्व किसी अन्य लड़की से शादी कर ली। इसके बाद से ही युवती और गौरव के बीच अनबन शुरू हो गई। एसपी पींचा ने कहा बबीता के द्वारा गौरव पर शादी का दबाव बनाया जाने लगा तथा बार-बार गौरव को फोन किया जाने लगा।
जिस कारण उसका वैवाहिक जीवन अस्त-व्यस्त होने लग गया था। मंगलवार को बबीता दोपहर में घर से बाजार जाने की बात कहकर गौरव के घर चली गई। जहां दोनों के बीच काफी विवाद हुआ। एसपी पिंचा ने बताया मंगलवार की रात लगभग 9:30 बजे गौरव पांडे ने बबीता को फोन कर एकांत में बुलाया और उसी के दुपट्टे से उसकी गला घोट कर हत्या कर दी।
एसपी पिंचा ने बताया अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा व युवती का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया। एसपी ने कहा 24 घंटे मे घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹5000 इनाम की घोषणा उनके द्वारा करी गई है। पुलिस ने मृतका के पिता सुरेश राम की तहरीर पर अभियुक्त गौरव पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मालूम हो इस हत्याकांड का अभियुक्त ब्राह्मण था और मृतक युवती अनुसूचित जाति की थी। कुल मिलाकर बबीता को अपने प्यार की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।
ये भी पढ़ें:- Uttarakhand Weather Update: प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज़, इन इलाकों में जारी किया गया येलो अलर्ट
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…