Chandauli
इंडिया न्यूज, चंदौली (Uttar Pradesh)। अलीनगर थाना क्षेत्र के लोको रेलवे कॉलोनी में एक युवती की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद परिजन खून से लथपथ शव पड़ा देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद एसपी सहित अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
मां-बाप दुकान गए थे
मृत युवती का परिवार प्रयागराज जिले के हड़िया के निवासी बताए जा रहे हैं, जो अलीनगर थाना क्षेत्र के लोको रेलवे कॉलोनी स्थित एक किराए के मकान में रहते थे। युवती के माता-पिता भूजा भुनने का कार्य करते है जो चकिया तिराहे पर दुकान लगाते हैं। परिजन दुकान बंद कर घर पहुंचे तो युवती का रक्त रंजीत शव घर में पड़ा हुआ था। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया और इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच-पड़ताल में जुट गई।
गले और सीने पर मिले चोट के निशान
एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया धारदार हथियार से ही युवती की हत्या की गई है। जिसके गले और छाती पर चोट के निशान है। पुलिस सभी एंगल से चेक कर रही है। कोई लूटपाट की घटना नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि कोई जानकार ही है जो किसी पर्सनल मामले को लेकर ऐसी घटना को अंजाम दिया है। इसमें जल्द से जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी और कठोर कार्रवाई की जाएगी। परिजनों के तहरीर के आधार पर धारा 302 का मुकदमा पंजीकृत कर कठोर कार्यवाही की जाएगी। प्रथम दृष्टया गला काटे जाने से ही युवती की मौत प्रतित हो रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा।
यह भी पढ़ें: Gaziabad: ओयो होटल में मिला महिला का शव, प्रेमी ने गला घोंटकर की हत्या
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…