India News UP (इंडिया न्यूज़), Chandrashekhar Azad: यूपी के गाजियाबाद में हुए 25 जुलाई को दो युवाओं पर गोलीबारी को लेकर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कई उठाएं हैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग भी की है। जानकारी के मुताबिक 25 जुलाई को बदमाश बाइक पर सवार थे और रेलवे फाटक के पास खड़े दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया डॉक्टर के अनुसार युवक की हालत काफी गंभीर है। इसी मामले में आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने प्रशासन के खिलाफ होकर कई सवाल खड़े किए हैं और सुरक्षा को लेकर भी अहम मुद्दा उठाया है।
Read More: UP Politics: BJP सांसद की मांग पर मायावती का बयान, कहा- ‘गुमराह करना बंद करें’
इस मामले पर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने परिवारों को मुआवजा देने की बात कही है। इसके साथ ही नगीना संसद में योगी सरकार से भी सवाल किए हैं। आगे सांसद ने कहा कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और अगर कोई एक्शन जल्दी नहीं लिया गया तो मैं खुद धरने पर जाकर बैठूंगा।
इसके अलावा सांसद ने सीएम योगी से मृतक के परिजनों को 50 लाख की मदद करने की मांग रखी गई और घायल युवक को 5 लाख रूपए देने की मांग की, जिससे उसके भविष्य को सहारा मिल सके। आगे सांसद ने कहा कि यूपी में बेखौफ होकर हथियार रख कर लोग अपराध को अंजाम दे रहे हैं, इस पर जल्द कोई बड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए।
Read More: UP Police: अयोध्या के विकास प्राधिकरण सचिव पर युवक ने तानी बंदूक, हुआ गिरफ्तार