India News (इंडिया न्यूज़), Chandrayaan-3: उत्तर प्रदेश में आज सभी स्कूलों में चंद्रयान-3 के उतरने के समय शाम 5.15 से 6.15 बजे तक सीधा प्रसारण बच्चों को दिखाया जाएगा। शासन के निर्देश पर मंगलवार को प्रदेश के सभी स्कूलों में विशेष सभा का आयोजन किया जाएगा। तो वहीं शिक्षक संघ ने इसको लेकर आपत्ति जताई है।
जिस पल का बेसब्री से पूरे देशवासियों को इंतजार है वह घड़ी अब आने वाली है। हम बात कर रहे हैं chandrayaan-3 की सॉफ्ट लैंडिंग की। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा यह कहा गया है कि इस ऐतिहासिक पल को सभी शैक्षिक संस्थानों को छात्रों को इस का लाइव प्रसारण दिखाना चाहिए। जिसको लेकर गाजियाबाद के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में लाइव प्रसारण का इंतेजामत किए गए हैं। लेकिन माध्यमिक शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष द्वारा इस आदेश को वापस लेने के लिए कहा गया है।
बता दें, यूपी के माध्यमिक शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चन्द्र शर्मा व संयोजक सुरेश कुमार त्रिपाठी ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर आदेश वापस लेने की मांग की है। संगठन के प्रदेशीय उपाध्यक्ष डॉ. आरपी मिश्र ने व्यवहारिक कठिनाई का उल्लेख करते हुए कहा कि विद्यालयों में टेलीविजन, डिश, प्रोजेक्टर, स्मार्टफोन की व्यवस्था नहीं है।
इन सभी परेशानियों के बीच सीधा प्रसारण दिखाया जाना सम्भव नहीं है। उनके द्वारा कहा गया कि सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक बच्चों को स्कूल में रोकना संभव नहीं है। शिक्षक नेताओं ने यह भी कहा है कि महानिदेशक की ओर से 29 जुलाई को मोहर्रम के अवकाश, रविवार 13 अगस्त को भी विद्यालयों को खोला गया था। वहीं इस तरह से छुट्टी में भी विद्यालयों को खोलना न्यायोचित नहीं है। इसके बदले प्रतिकर अवकाश नहीं दिया जाता है। इस प्रकार के आदेशों से विद्यालयों को खोले जाने से शिक्षकों में काफी नाराजगी है।