दिल्ली कैंट एरिया में मासूम से हैवानियत का केस
30 दिन के भीतर 4 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
दिल्ली कैंट क्षेत्र में एक अगस्त को 9 साल की मासूम के साथ ओल्ड नांगल गांव के श्मशान घाट में हुए कथित गैंगरेप और हत्या केस में पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है। पुलिस ने 400 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में श्मशान घाट के पुजारी और तीन अन्य लोगों पर बच्ची से गैंगरेप और हत्या का आरोप लगाया गया है। ज्ञात रहे कि एक अगस्त की शाम को श्मशान घाट के वाटर कूलर से पानी लेने गई मासूम से वहां के पुजारी और उसके तीन साथियों ने रेप किया व उसकी हत्या कर दी। जानकारों की माने तो चारों आरोपियों पर आरोप साबित होने के बाद मौत की सजा का सामना करना पड़ सकता है। चार्जशीट में कहा गया है कि कथित वारदात के 30 दिन के भीतर आरोप तय करने के लिए उसके दबाव ने 130 करोड़ लोगों के देश में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस को दर्शाया है।