इंडिया न्यूज, आगरा:
Cheating From Unemployed In The Name Of Giving Job कई राज्यों से बेरोजगार युवकों को आगरा बुलाया गया। कंपनी में नौकरी देने के नाम पर उनका फर्जी इंटरव्यू लिया गया। इसके बाद ट्रैनिंग और रहने के नाम पर 21 हजार रुपया प्रत्येक युवक से जमा करवाया गया। पर जब युवकों को ठगी की जानकारी हुई तो इन लोगों ने हंगामा कर दिया। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी को पकड़ लिया। इस मामले में पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।
युवकों में से एक कमलेश को एक बड़ी कंपनी में अच्छे पैकेज का लालच देकर साक्षात्कार के लिए आगरा बुलाया। उन्हें सिकंदरा क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में अपना कार्यालय बताया। बगल के कमरे में ही प्रशिक्षण व ठहरने की व्यवस्था की गई थी। कमलेश के अनुसार साक्षात्कार के बाद बताया गया कि उनका चयन कर लिया गया है। उन्हें पब्लिक सेक्टर की एक कंपनी में 30 हजार रुपये महीने की नौकरी देने का आश्वासन दिया। उन्हें बताया कि आवास व खाना मुफ्त होगा। शुरूआत में उन्हें 21,500 रुपये जमा कराने होंगे।
कार्यालय में चार दर्जन से अधिक युवक आए थे। जिनकी आयु 22 से 45 वर्ष थी। इतने लोगों को आया देखकर उन्होंने शातिरों की बात पर भरोसा कर लिया। घर से रुपये मंगवाकर दे दिए। यही आपस में बात करने पर युवकों को कंपनी के फर्जीवाड़े का पता चला।