इंडिया न्यूज, लखनऊ।
Chief Secretary Review Meet on Avas Vikas : मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अधिकारियों को आवास एवं नगर विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में यूपी को शीर्ष पर रखने का लक्ष्य दिया है। उन्होंने नव गठित नगर निकायों के विकास के लिए भी स्मार्ट सिटी के तय मानकों के मुताबिक प्लानिंग करने पर जोर दिया है। (Chief Secretary Review Meet on Avas Vikas)
उन्होंने कहा कि ग्लोबल अर्बन तकनीक का उपयोग कर सभी शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की कार्ययोजना तैयार किया जाना चाहिए। चीफ सेक्रेटरी ने लोक भवन में आवास, नगर विकास, नमामि गंगा, पर्यटन और वन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहरी निकायों में ऑनलाइन मानचित्र स्वीकृत करने की व्यवस्था लागू किया जाए। अमृत योजना की लंबित परियोजनाओं का काम मार्च 2023 तक पूरा करने पर जोर दिया।
चीफ सेक्रेटरी ने पर्यटन एवं संस्कृति और वन विभाग के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अवस्थापना विकास के तहत कराये गए कार्यों के रखरखाव पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने पर्यटन स्थलों का सोशल मीडिया व अन्य साधनों के जरिए प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं, टूर ऑपरेटर्स, होटल एसोसिएशन के साथ विचार-विमर्श करके उनकी समस्याओं पर मंथन किया जाए। (Chief Secretary Review Meet on Avas Vikas)
मुख्य सचिव ने सेक्टरवार बैठक करने के साथ ही अन्य प्रदेशों में हो रहे नवाचार के सफल मॉडल का अनुसरण करके उसे यूपी में भी लागू करने के संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही गर्वनेंस में सुधार को लेकर भी प्रस्ताव तैयार करने को कहा।
(Chief Secretary Review Meet on Avas Vikas)