इंडिया न्यूज, बिजनौर (Uttar Pradesh)। नगीना में एमएम इंटर कॉलेज के कक्षा नौ के छात्र रोहित कुमार की हत्या में उसका घनिष्ठ मित्र जुनेद ही एकमात्र हत्या का आरोपी निकला। पुलिस ने हत्यारे छात्र जुनैद को गिरफ्तार कर धामपुर पुलिस को सौंप दिया है। सीओ सुमित शुक्ला ने बताया कि नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम काजीवाला निवासी रोहित कुमार की गुरुवार की शाम को धामपुर क्षेत्र में हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गांव पुरैनी में स्थित टोल प्लाजा पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इससे हत्या का खुलासा होने में पूरी मदद मिली।
सीओ ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में दोपहर करीब एक बजे के आसपास एक मोटरसाइकिल पर रोहित पीछे बैठा हुआ, जबकि उसका दोस्त जुनैद बाइक चलाता हुआ नजर आया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद के बाद आरोपी छात्र जुनेद को रात्रि में ही गिरफ्तार कर धामपुर पुलिस को सौंप दिया गया। सीओ ने बताया कि आरोपी छात्र जुनैद ने पकड़े जाने के बाद पुलिस को बताया कि उसने काला खेड़ी में स्थित एक शराब की दुकान से शराब के छह पव्वे खरीदें। इसके बाद मोटरसाइकिल पर अपने साथी छात्र रोहित को लेकर धामपुर की दिशा की तरफ एक बाग में चला गया।
आरोपी छात्र जुनैद ने पुलिस को बताया कि मृतक छात्र रोहित उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ करता था। सबसे अहम बात जिसने जुनैद को रोहित की हत्या करने के लिए उकसाया, वह यह सामने आई कि रोहित अक्सर जुनैद को साला कहकर संबोधित करता था। इससे वह अपने आप को अपमानित महसूस कर रहा था। इसके बाद उसने रोहित की हत्या करने का प्लान बनाया। सीओ ने बताया कि पुलिस ने आरोपी छात्र जुनैद के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल व मृतक छात्र का मोबाइल भी बरामद कर लिया है। उनका कहना है कि आरोपी छात्र जुनैद नगर के मोहल्ला मनिहारी सराय का रहने वाला है।
यह भी पढ़ेंः पंजाब-हरियाणा से विदा हुआ मानसून, 6.3% अधिक बरसात और अब बढ़ेगी ठंड
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…