होम / Joshimath land subsidence: सीएम धामी पहुंचे जोशीमठ, बोले- प्रभावित परिवारों का पुनर्वास हमारी प्राथमिकता

Joshimath land subsidence: सीएम धामी पहुंचे जोशीमठ, बोले- प्रभावित परिवारों का पुनर्वास हमारी प्राथमिकता

• LAST UPDATED : January 11, 2023

देहरादून: जोशीमठ के प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. आज एक बार फिर से सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रभावित इलाके में गए जहां पर उन्होंने लोगों से मुलाकात की. ये सीएम धामी का दूसरा दौरा है. इससे पहले सीएम धामी ने प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वोक्षण किया था और प्रभावित लोगों से बात की थी. जोशीमठ जाने के बाद सीएम धामी ने अधिकारियों से बात की साथ ही पुनर्वास की समुचित व्यस्था करने का निर्देश दिया.

सीएम धामी ने कहा कि हम राज्य के सभी शहरों की धारण क्षमता का पुनर्मूल्यांकन करेंगे. यदि किसी स्थान पर आवश्यकता से अधिक निर्माण होगा तो हम उसे रोकेंगे. सीएम ने बताया कि खुद पीएम मोदी और प्रधानमंत्री कार्यालय लगातार जमीन धंसने के मुद्दे पर अपडेट ले रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को राहत देना और उनका पुनर्वास करना हमारी प्राथमिकता है. ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि पूरा उत्तराखंड खतरे में है, यह सही नहीं है. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि पारिस्थितिकी और अर्थव्यवस्था के बीच संतुलन बना रहे.

प्रभावितों को मिलेगा बाजार कीमतों के आधार पर मुआवजा

सीएम धामी ने कहा कि सभी प्रभावितों को बाजार कीमत के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा. वही सीएम ने ऐलान किया है कि जो भी लोग प्रभावित है उनको तत्काल प्रभाव से 1.5 लाख की कीमत का मुआवजा दिया जाए. वही नुकसान की कीमत का आकलन बाजार कीमत से किया जाए.

ये भी पढ़ें- कोलकता से वाराणसी पहुंचा लग्जरी क्रूज, 13 जनवरी को वर्चुअली झंडी दिखाकर PM Modi करेंगे रवाना, असाम तक की हो सकेगी सैर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox