देहरादून: जोशीमठ के प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. आज एक बार फिर से सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रभावित इलाके में गए जहां पर उन्होंने लोगों से मुलाकात की. ये सीएम धामी का दूसरा दौरा है. इससे पहले सीएम धामी ने प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वोक्षण किया था और प्रभावित लोगों से बात की थी. जोशीमठ जाने के बाद सीएम धामी ने अधिकारियों से बात की साथ ही पुनर्वास की समुचित व्यस्था करने का निर्देश दिया.
In the long run, we will try to compensate people on basis of the provisions we have after a complete assessment of the extent of the damages caused in Joshimath: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami pic.twitter.com/jIYKqNEFzG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 11, 2023
सीएम धामी ने कहा कि हम राज्य के सभी शहरों की धारण क्षमता का पुनर्मूल्यांकन करेंगे. यदि किसी स्थान पर आवश्यकता से अधिक निर्माण होगा तो हम उसे रोकेंगे. सीएम ने बताया कि खुद पीएम मोदी और प्रधानमंत्री कार्यालय लगातार जमीन धंसने के मुद्दे पर अपडेट ले रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को राहत देना और उनका पुनर्वास करना हमारी प्राथमिकता है. ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि पूरा उत्तराखंड खतरे में है, यह सही नहीं है. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि पारिस्थितिकी और अर्थव्यवस्था के बीच संतुलन बना रहे.
सीएम धामी ने कहा कि सभी प्रभावितों को बाजार कीमत के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा. वही सीएम ने ऐलान किया है कि जो भी लोग प्रभावित है उनको तत्काल प्रभाव से 1.5 लाख की कीमत का मुआवजा दिया जाए. वही नुकसान की कीमत का आकलन बाजार कीमत से किया जाए.
ये भी पढ़ें- कोलकता से वाराणसी पहुंचा लग्जरी क्रूज, 13 जनवरी को वर्चुअली झंडी दिखाकर PM Modi करेंगे रवाना, असाम तक की हो सकेगी सैर