होम / CM Yogi Adityanath at Mohaddipur Gurdwara: सीएम योगी ने गोरखपुर में घर-घर मांगे वोट, मोहद्दीपुर गुरुद्वारे में टेका मथा

CM Yogi Adityanath at Mohaddipur Gurdwara: सीएम योगी ने गोरखपुर में घर-घर मांगे वोट, मोहद्दीपुर गुरुद्वारे में टेका मथा

• LAST UPDATED : February 5, 2022

CM Yogi Adityanath at Mohaddipur Gurdwara

इंडिया न्यूज़, गोरखपुर:
CM Yogi Adityanath at Mohaddipur Gurdwara: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। वहीं गोरखपुर से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) मैदान में हैं। गोरखपुर में चुनाव प्रचार करने उतरे सीएम योगी मोहद्दीपुर में दर्शन पूजन करने पहुंचे। जहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। सीएम योगी ने इसके बाद मोहद्दीपुर गुरुद्वारा (Mohaddipur Gurdwara) में मथा टेक कर सिख समाज से समर्थन मांगा।

CM Yogi Adityanath at Mohaddipur GurdwaraCM Yogi Adityanath at Mohaddipur Gurdwara

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि साल 2017 के बाद से यूपी की तस्वीर बदल गई है। पहले कारोबारी यूपी से पलायन कर रहे थे। अब यूपी में कानून सुरक्षा व्यवस्था लागू हो गई है। यहां लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हमारी सरकार हर वर्ग का विशेष ध्यान दे रही है। पिछली सरकार बस अपना विकास कर रही थी। अब राज्य सहिल देश का विकास हो रहा है। हर क्षेत्र में यूपी ने विकास किया है।

गुरुद्वारा समिति के सचिव ने किया बीजेपी का समर्थन

मोहद्दीपुर गुरुद्वारा में सीएम योगी ने सिख समाज के डॉ. हरीश कुमार अरोड़ा, हरमीत सिंह, पूनम भाटिया और दीपक कक्कड़ के घर समर्थन मांगा है। मोहद्दीपुर गुरुद्वारा समिति के सचिव मनमोहन सिंह लाडे, दीप कक्कड़, कन्हैया भाटिया, डॉ. हरीश अरोड़ा और हरिवंश छतवाल घर-घर जाकर बीजेपी के लिए समर्थन मांग रहे हैं।

कल जारी हो सकता है घोषणापत्र

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 10 फरवरी को 58 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान है। बीजेपी 6 फरवरी को प्रदेश की जनता के सामने अपना संकल्प पत्र पेश करेगी। पार्टी के संकल्प पत्र के केंद्र में गरीब, किसान औऱ महिलाएं होंगी। इसके अलावा नए रोजगार सृजन पर भी पार्टी फोकस करेगी। पार्टी कृषि क्षेत्र को मिलने वाली बिजली को लेकर भी कोई महत्वपूर्ण वादा कर सकती है।

Read More: Three Police Personal Died in Accident : पुलिस वाहन पर पलटा टैंकर, 3 पुलिसकर्मियों की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox