इंण्डिया न्यूज, Rampur (Uttar Pradesh): उत्तर प्रदेश के रामपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के प्रत्याशी आकाश सक्सेना के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित हुए सपा पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने चुनावी सभा में लोगों से अपील किया कि भाजपा को जीताइए, बार-बार के चुनाव से मुक्ति पाइए।
नेता कर रहे अपनी-अपनी जीत के दावे
रामपुर में उपचुनाव को लेकर सपा और भाजपा दोनों दलों ने पूरा जोर लगा दिया है। दोनों दलों के नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। वहीं अखिलेश यादव ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला था। अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्रियों को ऑफर देते था कि सौ विधायक लाओ और मुख्यमंत्री बन जाओ।
बार-बार के चुनाव से हो रहा विकास प्रभावित
इसी कड़ी में सीएम योगी ने रामपुर में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि बार-बार के चुनाव से मुक्ति पाइए, भाजपा को जीताइए। एक व्यक्ति की वजह से रामपुर में बार-बार चुनाव हो रहे हैं। इस कारण से रामपुर का विकास प्रभावित हो रहा है। आजम खां का नाम लिए बगैर सीएम योगी ने कहा वो अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। उन्हें अपने कर्मों की सजा मिल रही है। उनको बदजुबानी की सजा मिली है। उनको कोर्ट ने सजा सुनाई है। इसमें प्रदेश सरकार और प्रशासन की कोई भूमिका नहीं है। इसको लेकर वो जनता को गुमराह कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: – मेरठ कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर पर जानलेवा हमला, नशे की हालत में युवक ने सिर पर किया ईंट से वार