इंडिया न्यूज, मेरठ:
CM Yogi bulldozer यूपी चुनाव में बुलडोजर बाबा के नाम से मशहूर हुए सीएम योगी। चुनाव खत्म होते ही बुलडोजर फिर से सक्रिय हो गए हैं। एक बार फिर से बुलडोजर दबंगों के अवैध निर्माण को ढहाने में जुट गया है। इस बार कार्रवाई टीपी नगर के जगन्नाथ पुरी स्थित ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो से खरीदे गए पार्क में बनाई गई अवैध फैक्ट्री पर हुई। बुलडोजर ने अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया है। यह कार्रवाई मेरठ में की गई।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात माफिया बदन सिंह बद्दो अवैध शराब तथा जमीन पर कब्जा करने के मामले में कार्रवाई के बाद से फरार है। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार फिर से एक्शन मोड में आ गई है। 15 मार्च को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने माफिया के अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान प्रारंभ कर दिया है। इसी क्रम में मेरठ में कार्रवाई की गई।
फरार माफिया बदन सिंह बद्दो की शह पर उसके करीबी ने मेरठ में एक पार्क की जमीन पर कब्जा कर फैक्ट्री बना ली गई थी। मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को इस अवैध फैक्ट्री पर बुलडोजर चलवा दिया है। मेरठ विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था पैदा न हो सके। बदन सिंह बद्दो ने पार्क की जमीन पर कब्जा कर रेणु गुप्ता के नाम बैनामा करा फैक्ट्री खुलवा दी थी।