India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: रविवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में देश की सेवा में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सेना के वीर राइफलमैन मोहित राठौर को श्रद्धांजलि दी। सेना के वीर जवान के परिजनों को योगी सरकार ने वित्तीय सहायता के रूप में 50 लाख रुपए देने का ऐलान किया।
उत्तर प्रदेश सरकार के बयान में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने राइफलमैन मोहित राठौर के परिवार को वित्तीय सहायता के रूप में 50 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही राइफलमैन मोहित के परिवार से किसी भी एक परिजन को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया है। राइफलमैन मोहित बदायूं जिले के रहने वाले थे। देश की सेवा में प्राणों की आहुति देने वाले वीर के सम्मान में बदायूं जिले में एक सड़क का नाम भी उनके नाम पर रखने की घोषणा की गई है। गम में डूबे परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हुए सीएम योगी ने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार इस दुख के क्षण में उनके साथ है, और परिवारजनों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
रविवार को राइफलमैन मोहित राठौर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ हुआ। बता दें शनिवार को राइफलमैन मोहित जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित कमाकारी सेक्टर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हो गए थे। पाकिस्तान के बैट आतंकियों ने एलओसी पार कर फायरिंग करना शुरू कर दिया जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई थी। वीरता का परिचय देते हुए राइफलमैन राठौर ने जवाबी फायरिंग की साथ ही ग्रेनेड फेंका और एक आतंकी को ढेर कर दिया वहीं बाकी आतंकी पीओके की तरफ भाग निकले।
राइफलमैन राठौर 27 वर्ष के थे, और माता-पिता के अकेले बेटे थे। राठौर सेना में 2017 में भर्ती हुए थे। उनकी माता का निधन पहले ही हो चुका था। राठौर की शादी वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव करेंगे की रुचि चौहान के साथ डेढ़ साल पहले हुई थी। राइफलमैन राठौर के परिवार में पिता, पत्नी और तीन बहने थीं।