इंडिया न्यूज, लखनऊ: CM Yogi completed 100 days : यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के 100 दिन पूरे हो गए हैं। यह योगी सरकार का दूसरा कार्यकाल है। सही मायनों में देखा जाए तो सौ दिन पांच जुलाई को पूरे होंगे। इसके एक दिन पहले ही यानी आज चार जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल के सौ दिन के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। सीएम मीडिया से लोक भवन में मुखातिब हुए। वहीं उन्होंने ब्योरा पेश किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार अर्थ व्यवस्था को गति देने का काम कर रही है। हम आज पांच वर्ष के कार्यक्रम के संदर्भ ने सौ दिन की प्रगति को प्रस्तुत कर रहे हैं। हमारी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था के ग्रोथ इंजन के रूप में उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य को संजोने और उसे देश व दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का कार्य 2017 से मार्च 2022 के बीच में किया है। अब इस दूसरे कार्यकाल में हम सब एक नई उड़ान के साथ अपनी यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं। भारत की अर्थव्यवस्था फाइव ट्रिलियन की होगी उसमें तो स्वाभाविक रूप से उत्तर प्रदेश की भूमिका इसमें महत्वपूर्ण हो जाती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें जो दूसरा कार्यकाल जनता ने दिया है, इस दूसरे कार्यकाल में एक नई उड़ान के साथ हम सब अपनी यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में सरकार में आते ही मंत्रिमंडल ने दस सेक्टर चुने। उनसे संबंधित प्रेजेंटेशन विभागीय प्रशिक्षण में सभी विभागीय मंत्री गण मौजूद रहे उसे बनाया, उसका अध्ययन किया। इसके बाद मंत्रिमंडल के सामने प्रस्तुतीकरण हुआ फिर सभी की चर्चा हुई और ठोस कार्ययोजना बनाकर के हर एक सेक्टर के लिए एक सीनियर अधिकारी को जिम्मेदारी दी। जिससे कि हर सेक्टर की संभावनाओं को आगामी पांच वर्ष में वन ट्रिलियन डॉलर की योजनाओं में सहयोग दे।
यह भी पढ़ेंः टीना डाबी के बाद अब अतहर भी करेंगे निकाह, जाने कौन बनने वाली आईएएस अफसर की दुल्हन