इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh News)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे के पांच लाख युवाओं को रोजगार दिलाने का खाका खींचा है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 में होने वाले 80 हजार करोड़ रुपये के निवेश से पांच लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। सीएम योगी ने प्रदेश को निवेश का हब बनाने के लिए चार साल पहले इंवेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रयास शुरू किए थे।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 के तैयारियों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को सभी तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। इसमें करीब 14 सौ परियोजनाओं का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन जून को करेंगे। इसमें सबसे ज्यादा प्रोजेक्ट पश्चिमांचल, फिर पूर्वांचल और मध्यांचल और चौथे नंबर पर बुंदेलखंड में लग रहे हैं। आपको बता दें कि सरकार के प्रवक्ता का दावा है कि प्रदेश उपभोक्ता राज्य से निर्यातक राज्य के रूप में उभर रहा है।
यह भी पढ़ेंः सिद्धू मूसेवाला ने पहले ही कर दी थी अपनी मौत की ‘भविष्यवाणी’!