होम / विस्थापित हिंदू परिवारों को सीएम योगी ने दिया आवासीय पट्टा : CM Yogi gave residential lease to displaced Hindu families

विस्थापित हिंदू परिवारों को सीएम योगी ने दिया आवासीय पट्टा : CM Yogi gave residential lease to displaced Hindu families

• LAST UPDATED : April 19, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

CM Yogi gave residential lease to displaced Hindu families 1970 में तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान अब का बंग्लादेश से विस्थापित हुए 63 परिवारों के लिए मंगलवार का दिन बेहद खुशियों भरा रहा। इस दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में विस्थापित हिंदू बंगाली परिवारों के पुनर्वासन के लिए कृषि भूमि के साथ ही साथ आवासीय पट्टा प्रदान किया। इसके संग ही पुनर्वासन के लिए स्वीकृति पत्र वितरित किया।


महेन्द्र नगर में बसाने की व्यवस्था की है CM Yogi gave residential lease to displaced Hindu families

पूर्वी पाकिस्तान से भारत आए बंगाली हिंदुओं को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर देहात जिले के महेन्द्र नगर में बसाने की व्यवस्था की है। इन सभी परिवारों को आवास के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए कृषि योग्य दो-दो एकड़ जमीन भी दी है। जिससे कि इनका जीवन निर्वहन हो सकेगा।

हस्तिनापुर में रह रहे थे CM Yogi gave residential lease to displaced Hindu families

यह सभी 63 परिवार 1970 में पूर्वी पाकिस्तान से आकर मेरठ के हस्तिनापुर में रह रहे थे। यह सभी बीते कई वर्ष से आवास और खेती के लिए कृषि भूमि की मांग कर रहे थे। इनकी मांग को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुना और लखनऊ में सभी 63 परिवारों को आवंटन पत्र सौपें। मुख्यमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तथा कैबिनेट मंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी थे।

Also Read : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच डीडीएमए की बैठक कल, मास्क अनिवार्य करने का हो सकता है फैसला DDMA Meeting Amidst Increasing Cases of Corona

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox