इंडिया न्यूज, गोरखपुर:
CM Yogi Listened to Complaint in Goraknath Temple: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपने गृह नगर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने आयोजित जनता दर्शन में फरियादें सुनी। जनता दर्शन में सीएम से किसी ने समय से कार्रवाई नहीं होने का प्रार्थनापत्र दिया तो किसी ने पुलिस पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया। पुलिस के खराब आचरण की भी शिकायत की गई।
जनता दर्शन में सीएम के पास पुलिस से जुड़ी समस्याएं अधिक पहुंचीं। इस पर सीएम योगी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि थानों में आने वाली जनता की शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होना चाहिए। टालमटोल और जानबूझ कर देरी करने वालों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही आला अफसरों से थानों में आने वाली शिकायतों और उनके निस्तारण की स्थिति की नियमित समीक्षा करने का निर्देश भी दिया।
शनिवार को गोरखनाथ मंदिर के दो स्थानों, हिंदू सेवाश्रम व यात्री निवास में आयोजित मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में करीब 200 से अधिक लोगों ने सीएम से अपनी समस्याएं सुनाई। सीएम ने गोरखनाथ मंदिर के प्रधान कार्यालय के पास स्थित लाल कक्ष में 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं और आम जन की समस्याओं को सुना। इस जनता दरबार में मुख्यमंत्री के सामने कई ऐसे मामले पहुंचे, जोकि गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं और उनके पैसों के अभाव में इलाज नहीं हो पा रहे। यह सुनते ही सीएम ने फरियादियों को अश्वस्त किया कि पैसों के अभाव में किसी का भी इलाज नहीं रूकेगा। वह अस्पताल से इलाज का एस्टीमेट बनवाकर भेंजे, सबकी मदद की जाएगी।
जनता दरबार से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए गोशाला पहुंचे, जहां उन्होंने गायों को गुड़ और चना खिलाया। साथ ही गुरु गोरक्षनाथ और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्य नाथ की समाधि पर मत्था टेक उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद सीएम महाराणा प्रताप शिक्षण संस्थान के संस्थापक समोराह कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…