इंडिया न्यूज, लखनऊ।
CM Yogi Meets to The Kashmir Files Team : कश्मीरी पंडितों पर हुए कथित अत्याचार और पलायन पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। फिल्म के निर्देशक और लेखक विवेक अग्निहोत्री और अभिनेता अनुपम खेर ने प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए सीएम का आभार जताया। (CM Yogi Meets to The Kashmir Files Team)
मुख्यमंत्री आवास पर हुई मुलाकात में योगी ने कहा कि यह फिल्म धार्मिक कट्टरता और आतंकवाद की अमानवीय विभीषिका को निर्भीकता से प्रकट करती है। फिल्म समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगी। उन्होंने ऐसी फिल्म निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई दी। इस अवसर पर फिल्म की अभिनेत्री पल्लवी जोशी, निर्माता अभिषेक अग्रवाल और राज्य के नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद थे।
सीएम से मुलाकात के बाद फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर व्यस्तता के बावजूद टीम को समय देने के लिए योगी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि फिल्म ने अखंड भारत के सपने की दिशा में विश्व में सभी भारतीयों को जोड़ने का अभूतपूर्व कार्य किया है। (CM Yogi Meets to The Kashmir Files Team)
मुख्यमंत्री से भेंट वार्ता से पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने लखनऊ में आगमन पर द कश्मीर फाइल्स टीम के सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने एसी फिल्म बनाने के लिए पूरी टीम को धन्यवाद दिया। कहा कि कश्मीरी पंडितों के साथ हुई त्रासदी की जिस हकीकत को वर्षों तक दबाया गया, अब वह देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सामने आ रही है।
(CM Yogi Meets to The Kashmir Files Team)
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…