होम / CM Yogi Presented 5 Years Report Card: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेश किया 5 साल का रिपोर्ट कार्ड, बोले- यूपी का विकास देखना हो तो काशी कॉरिडोर देखिए

CM Yogi Presented 5 Years Report Card: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेश किया 5 साल का रिपोर्ट कार्ड, बोले- यूपी का विकास देखना हो तो काशी कॉरिडोर देखिए

• LAST UPDATED : February 3, 2022

CM Yogi Presented 5 Years Report Card

इंडिया न्यूज़, लखनऊ:
CM Yogi Presented 5 Years Report Card: गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 5 सालों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुराग ठाकुर(Anurag Thakur), कौशल किशोर (Kaushal Kishore) और दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) मौजूद रहे। सीएम योगी ने कॉन्फ्रेंस शुरू करने से पहले UP सरकार के 5 साल के कामकाज को दिखाता एक थीम सॉन्ग लॉन्च किया।

अपनी 1.22 घंटे की स्पीच में सीएम योगी ने दंगों से लेकर अस्पताल और किसान से लेकर युवाओं तक सबकी बात की। सीएम योगी ने कहा कि अगर BJP का विकास देखना हो तो अयोध्या देखिए, काशी कॉरिडोर (Kashi Corridor) देखिए और सपा का विकास देखना हो तो कब्रिस्तान की बाउंड्री देखिए।

सपा और बसपा सरकार में सिर्फ दंगे हुए

सीएम योगी ने आगे कहा कि बीते 5 साल में भाजपा सरकार ने क्या किया है, ये बताना मेरा दायित्व है। कोरोना काल में जीवन और जीविका को बचाने के लिए हमने जो किया, उसे दुनिया ने सराहा। अब तक 26 करोड़ 48 लाख कोविड वैक्सीन की डोज लगवा चुके हैं।

हमारे यहां के छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने राजस्थान के कोटा गए थे, हमने लॉकडाउन के दौरान उन्हें सुरक्षित घर तक पहुंचाया। UP के 40 लाख प्रवासी श्रमिकों को सफलतापूर्वक उनके घर तक पहुंचाने और खाने-पीने की व्यवस्था की। बसपा शासन में प्रदेश में 364 दंगे हुए। सपा सरकार के वक्त 2012 से 2017 के बीच 700 से ज्यादा दंगे हुए। बीते 5 साल में कोई दंगा या आतंकी घटना नहीं हुई।

Read More: 20 Years Ago Dead Person Filed Nomination: 20 साल पहले मृत व्यक्ति ने भरा नामांकन, चुनाव आयोग ने किया रद्द

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox