इंडिया न्यूज, गोरखपुर (Uttar Pradesh)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को एम्स में ऑडिटोरियम और टोबैको कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन करेंगे। पूर्वांचल में मुंह और फेफड़े के 95 फीसदी कैंसर का कारण तंबाकू है। एम्स तंबाकू के दुष्प्रभाव, उपाय, शोध और पालिसी पर काम करेगा। इसके लिए गोरखपुर एम्स में देश का पहला नेशनल सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च इन टोबैको कंट्रोल बनेगा। सीएम के हाथों इसका उद्घाटन होगा।
एम्स के मीडिया प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह ने बताया कि तंबाकू से होने वालीं बीमारियों के बारे में सबको जानकारी है, लेकिन यह सेंटर तंबाकू पर पॉलिसी बनाएगा। शोध के जरिये यह पता किया जाएगा कैंसर के साथ-साथ और कौन-कौन सी बीमारियां हो रही हैं। तंबाकू के इस सेंटर पर एम्स के सभी विभाग मिलकर काम करेंगे। इसमें मुख्य विभागों में कैंसर, स्त्री एवं प्रसूति रोग, नाक, कान, गला, प्लमोनरी मेडिसिन, जनरल मेडिसिन शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः यूपी-उत्तराखंड के इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश, जानें अपने क्षेत्र का पूरा हाल