CM Yogi Varanasi Visit: (CM Yogi paid obeisance at Sant Ravidas temple) देश में आज संत रविदास की जयंती मनाई जा रही है। जिसको लेकर लोगो में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा। वहीं इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी सीर गोवर्धनपुर स्थित मंदिर पहंंचे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने सभी भक्तगणों और श्रद्धालुओं को सद्गुरू रविदास जी की जयंती के अवसर पर बधाइयां दी।
आज पूरे देश सहित वाराणसी में संत रविदास की जयंती मनाई जा रही है। जिसे लेकर शहर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बता दें कि, संत रविदास जयंती पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी सीर गोवर्धनपुर स्थित मंदिर पहुंचे हुए हैं। जहां उनका सेवादारों ने रुमाल बांधकर स्वागत किया। इसके साथ ही सीएम योगी इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। सीएम योगी ने संत रविदास मंदिर पहुंचकर संत शिरोमणि की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शीश नवाया। उन्होंने रविदासिया धर्म प्रमुख संत निरंजन दास से बातचीत कर उनका हालचाल भी पूछा।
जनपद वाराणसी में संत शिरोमणि गुरु रविदास की पावन जयंती के अवसर पर… https://t.co/PPhpiw813q
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 5, 2023
जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत निरंजन दास से भी बातचीत की। सीएम ने अपने विचार रखते हुए कहा कि भक्ति के साथ साथ कर्मसाधना को सद्गुरू ने सदैव महत्व दिया। उन्होंने बताया कि कैसे उनके गुरु ने कहा कि मन चंगा तो कठौती में गंगा कह के उन्होंने समाज को कर्म का बड़ा ही व्यापक संदेश दिया। इस दौरान सीएम योगी ने सद्गुरू निरंजन दास से मुलाकात करके उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से भेजा गया शुभकामना संदेश पढ़कर भी सुनाया।
बता दें कि सीएम ने संत रविदास मंदिर में मत्था टेका। जिसके बाद उन्होंने कहा कि रविदास जी की 646वीं जयंती कार्यक्रम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना एक संदेश भेजा है। पीएम मोदी ने अपने संदेश में सभी भक्तों और सेवादारों को आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी हैं। जिसके बाद सीएम योगी ने कहा कि इस मौके पर किए गए कार्यक्रम में आकर काफी प्रसन्नता हुई। रविदास जी के दर्शन आज भी प्रासंगिक हैं।