India News (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा पार्किंग एरिया को लेकर एक सख्त निर्देश सामने आया है। सीएम ने पार्किंग एरिया में होने वाली समस्याओं से बचने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश देकर कहा है कि अब हर जगह पार्किंग नहीं होगी। जरूरत के हिसाब से ही पार्किंग एरिया का प्रबंध रहेगा और उसी के हिसाब से काम आगे बढ़ाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक खासकर राज्य के बड़े शहरों में इस नए और सख्त निर्देश का पालन करना अत्यंत जरूरी हो गया है, आए दिन पार्किंग को लेकर समस्याएं खड़ी हो रही हैं।
Read More: UP Weather: मौसम विभाग ने 60 जिलों में किया अलर्ट जारी, भारी बारिश की संभावना
इस मामले में सीएम योगी ने गुरुवार को ही बैठक की थी जिसमें तमाम परेशानियों पर चर्चा हुई थी और मंथन भी किया गया था। इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पार्किंग से जुड़े नए निर्देश के बारे में बताया और पालन करने का सख्त आदेश दिया। निर्देश देने के साथ ही आगे की व्यवस्थाओं पर काम शुरु करने का आदेश जारी किया। अधिकारियों से कहा गया है कि इस बात का ध्यान रखें कि वाहन पार्किंग स्थल पर ही खड़े हुए हो। सड़क पर कहीं भी इधर-उधर टैक्सी, कार, साइकिल की पार्किंग न हो। जरूरत पड़ने पर करवाई भी की जा सकती है। हर कोई पार्किंग स्थल नियम का पालन करें इस बात का ध्यान रखा जाए।
Read More: Rahul Gandhi: राहुल गांधी पहुंचे हाथरस, पीड़ितों से की मुलाकात