India News UP ( इंडिया न्यूज ), CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी ने मेधावियों का सम्मान करते समय प्रदेश में बेटियों की सफलता को रेखांकित करते हुए उनके परिजनों को बड़ा संदेश दिया। उन्होंने बताया कि 10वीं व 12वीं की मेरिट में नाम अंकित करवाने वाले 170 विद्यार्थियों में से मात्र 58 ही छात्र है, बाकि 112 छात्राएं हैं। यह आंकड़ा बताता है कि प्रदेश की बेटियों ने लंबी छलांग मारी है और अब उनपर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि माता-पिता अपने बेटियों पर अधिक ध्यान दें। बेटे-बेटियों में कभी भेद न करें और दोनों को समान रूप से प्रोत्साहित करें। योगी ने 170 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल, टैबलेट और एक-एक लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया।
Also Read- Ayodhya Ram Path पर जलभराव के बाद 6 अधिकारी निलंबित, नवनिर्वाचित सांसद ने की जांच की मांग
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, भारतीय विद्यालय प्रमाण पत्र परीक्षा परिषद और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा पुरस्कृत छात्रों के गांवों और मोहल्लों की सड़कों का नाम मेधावी छात्रों के नाम पर रखा जाए। सड़क निर्माण का शिलान्यास भी मेधावी छात्रों से ही कराया जाए।
Also Read- UP Shocker: बेटी के साथ सोडा पीने पर वकील पिता ने लड़के को किया अपहरण, जान से मारने की दी धमकी