इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Contractor Attempted Self-immolation: मंगलवार दोपहर को राजधानी लखनऊ में विधानसभा के सामने एक ठेकेदार ने अपने साथी के साथ पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की लेकिन मौके पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने दोनों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की। पूछताछ में इन लोगों ने मोहनलालगंज पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा है कि मोहनलाल गंज पुलिस ने 4 दिसंबर को तीन डंपर और एक पोखलैंड गाड़ी सीज कर दी थी लेकिन उसके बाद से पुलिस प्रताड़ित कर रही है।
विधानसभा के बाहर हुए हंगामे के बारे में जानकारी देते हुए हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ल ने बताया है कि मंगलवार दोपहर खनन ठेकेदार शिव मिलन सिंह ने साथी हरिराम के साथ पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। दोनों को सिविल अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराया गया। दोनों सुरक्षित हैं।
मंगलवार दोपहर को प्रयागराज गणेशीपुर हड़िया निवासी शिवमिलन सिंह ने राजस्थान जोधपुर निवासी साथी हरिनाम के साथ विधानसभा के सामने पहुंच कर अपने ऊपर पेट्रोल डाल दिया। इस घटना को देखते ही विधानभवन के बाहर मौजूद आत्मदाह सेल के पुलिस कर्मियों ने दोनो को पकड़ लिया। इसी बीच हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याबाबू शुक्ला भी मौके पर पहुंच गए। दोनों को सिविल अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराया गया। डॉक्टर ने दोनों को कोई नुकसान न होने की बात कही। ठेकेदार का आरोप है कि पुलिस ने गलत तरीके से उनके 3 डंपर और एक पोखलैंड सीज कर दी है। साथ ही रुपयों की मांग कर रही थी। मांग पूरी न होने पर गलत कार्रवाई की।
इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला ने बताया है कि मोहनलालगंज पुलिस से घटना के विषय में जानकारी ली गई है, ठेकेदार के आरोप निराधार हैं। अधिकारियों के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मोहनलाल गंज इंस्पेक्टर महेश दुबे ने बताया है कि 4 दिसंबर को मिट्टी ठेकेदार शिव मिलन सिंह सिसेंडी के कोडरा रायपुर में खनन करा रहे थे, तभी वाहन पकड़कर सीज किए गए थे। जिसकी रिपोर्ट खनन विभाग को भी भेज दी गई थी।