इंडिया न्यूज, बिजनौर: Controversy over playing DJ : नहटौर का मोहल्ला है नौधा, यहां पर शादी में डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ और इसके बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। परिजनों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
नहटौर के मोहल्ला नौधा निवासी फुरकान पुत्र छोटन शाह की पुत्री का निकाह बुधवार को था। बारात आने के बाद कार्यक्रम स्थल पर डीजे बज रहा था। फुरकान के परिवार के असगर पुत्र घिस्सा ने डीजे बजाने पर ऐतराज जताया, लेकिन डीजे बजाने वालों ने उसकी एक नहीं सुनी। उस समय तो निकाह हो गया, लेकिन गुरुवार सुबह फिर से डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। फुरकान व असगर में कहासुनी हो गई थी।
दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। आरोप है कि मारपीट में कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला भी कर दिया। इससे एक पक्ष की ओर से रब्बन पुत्र छोटन, कनीजा पत्नी छोटन तथा दूसरे पक्ष की ओर से अफजाल, बिलाल पुत्रगण असगर घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ेंः श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण, मथुरा की डिस्ट्रिक कोर्ट ने वाद किया स्वीकार
यह भी पढ़ेंः दरोगा भर्ती में गड़बड़ी करने वाले 78 अभ्यर्थी जेले भेजे गए, नकल कराने वाले चार परीक्षा केंद्रों पर हुआ मुकदमा
Connect With Us : Twitter | Facebook