इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Corona In UP सीरोलाजिकल (सीरो) सर्वे से खुलासा हुआ कि ओमिक्रान के खिलाफ लोगों में हार्ड इम्युनिटी बन गई है। सीरो सर्वे कोरोना के खिलाफ लोगों में बनी एंटीबाड़ी का पता लगाने के लिए किया गया। यह सर्वे पांच जिलों में 3200 लोगों में कराया गया और उसमें 90.2 प्रतिशत लोगों में एंटीबाडी मिली है।
Corona In UP यानि इसमें तमाम लोग संक्रमित होकर ठीक हो चुके और टीकाकरण अभियान का भी अब व्यापक असर है। विशेषज्ञों की मानें तो अब ओमिक्रोन वैरिएंट के खिलाफ हार्ड इम्युनिटी विकसित हो रही है। लोगों में वायरस के इस वैरिएंट के खिलाफ मजबूत इम्युनिटी होने के कारण कोरोना पाजिटिव होने पर भी लोग दूसरे लोगों को संक्रमित नहीं कर पा रहे।
अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यह सीरो सर्वे जिन पांच जिलों में किया गया उनमें बलिया, संभल, गाजियाबाद, कुशीनगर व शाहजहांपुर शामिल है। प्रत्येक जिले में अलग-अलग आयुवर्ग के 640 लोगों की जांच की गई। यानि कुल 3200 लोगों में एंटीबाडी का पता लगाने के लिए सैंपल लिए गए। इसमें 2800 लोगों में एंटीबाडी पाई गई। 90.2 प्रतिशत लोगों में एंटीबाडी मिली है।
Corona In UP केजीएमयू के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष प्रो. तूलिका चंद्रा कहती हैं कि यह बहुत ही अच्छे संकेत हैं। इस सैंपल सर्वे के आधार पर यह कहा जा सकता है कि अब हर्ड इम्युमिनिटी बन रही है। यूपी में अब बड़ी संख्या में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया जा चुका है। यही कारण है कि लोगों में तेजी से एंटीबाडी बन रही हैं।
टीकाकरण अभियान में यूपी सबसे आगे चल रहा है। यूपी में अब तक सर्वाधिक 26.45 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 14.88 करोड़ और तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल में 12.88 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। यूपी में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी 14.74 करोड़ वयस्कों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। वहीं 10.47 करोड़ लोगों ने दोनों टीके लगवा लिए हैं।
Corona In UP 71 प्रतिशत वयस्क दोनों टीके लगवा चुके हैं। 15 वर्ष से 18 वर्ष के बीच की उम्र के 1.40 करोड़ किशोरों में से लगभग 1.03 करोड़ किशोर भी पहला टीका लगवा चुके हैं। 73.5 प्रतिशत किशोर पहला टीका लगवा चुके हैं। किशोरों तीन जनवरी से टीके लगाए जा रहे हैं और इन्हें कोवैक्सीन लगाई जा रही है। ऐसे अब जिन्होंने तीन जनवरी को वैक्सीन लगवाई थी, उनकी 28 दिन की मियाद पूरी हो चुकी है। 38671 किशोर दूसरी डोज भी लगवा चुके हैं।