इंडिया न्यूज, वाराणसी:
कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है। एक्टिव केसों की संख्या बढ़ कर 41 हो चुकी है। कोरोना की यही रफ्तार रही तो 100 से अधिक मामले होने में देर नहीं लगेगी। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 5 मई को कोरोना के 8 नए कोविड पॉजिटिव मामले आए थे, इसके साथ ही वाराणसी में कोविड पॉजिटिविटी रेट 0.16 प्रतिशत दर्ज हुई।
कोरोना संक्रमण फैल रहा है इसके बाद भी लोग बेखौफ हैं और रेलवे स्टेशन, सड़कों और अस्पतालों में भी बिना मास्क के नजर आ रहे हैं। शासन द्वारा लगातार लोगों को कोरोना से सतर्क रहने और मास्क की अनिवार्यता की पहल की गई है लेकिन फिर भी लोग मास्क लगाने में लापरवाही बरत रहे हैं।
वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के आंकड़ों के अनुसार, 5 मई को शहर में 3046 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें से 3038 लोग निगेटिव पाए गए। वाराणसी में संक्रमित आए 8 लोगों में से दो बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी उम्र 7 साल और 3 साल है।
यह भी पढ़ेंः याचिका खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने कहा, मस्जिद में लाउडस्पीकर लगाना मौलिक अधिकार नहीं
यह भी पढ़ेंः ITV Network ने लॉन्च की ऐतिहासिक सीरीज ‘मुख्यमंत्री मंच’