होम / corona test lab in all the districts of Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अब कोरोना जांच की लैब होगी

corona test lab in all the districts of Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अब कोरोना जांच की लैब होगी

• LAST UPDATED : November 23, 2021

इंडिया न्यूज, लखनऊ: 

corona Test lab in all the districts of Uttar Pradesh कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में योगी सरकार ने एक और कदम बढ़ा दिया है। इसके चलते उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अब कोरोना जांच की लैब होगी। अभी 60 जिलों में कोरोना जांच की लैब है। बाकी 15 जिलों में दिसंबर के अंत तक शुरू करने की तैयारी की जा रही है। बायो सेफ्टी लेवल (बीएसएल) टू की इन लैब को स्थापित करने का काम तेजी से किया जा रहा है। इन लैब के तैयार होने से कोविड ही तरह दूसरी बीमारियों की भी जांच हो सकेगी। देश में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट यूपी में किए गए हैं। कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में शुरूआत से ही जांच पर काफी जोर दिया जा रहा है।

बीएसएल लैब की तैयारी अंतिम चरण में corona Test lab in all the districts of Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में बीएसएल लैब तैयार की जा रही है। इसे अगले माह तक तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इन लैब के तैयार होने से कोविड ही तरह दूसरी बीमारियों की भी जांच हो सकेगी। स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया है कि लैब में लंबित कार्यों का पूरा विवरण भेजें। प्रदेश में दो साल पहले सिर्फ चार बीएसएल लैब थी।

इन जिलो में लैब की जा रही है स्थापित corona test lab in all the districts of Uttar Pradesh

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डा. वेदब्रत सिंह ने बताया कि जिन 15 जिलों में कोरोना जांच की लैब स्थापित की जा रही हैं उनमें चित्रकूट, उन्नाव, फतेहपुर, बाराबंकी, महाराजगंज, ललितपुर, कौशांबी, कानपुर देहात, हाथरस, गाजीपुर, श्रावस्ती, मैनपुरी, एटा, लखीमपुर खीरी और बलरामपुर शामिल है। इन लैब के लिए उपकरण खरीदने का काम तेजी से किया जा रहा है।

लैब में कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों की भी जांच हो सकेगी corona Test lab in all the districts of Uttar

Pradeshफिलहाल अब इन जिलों के लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल दूसरे जिलों में नहीं भेजने होंगे। न सिर्फ समय पर जांच के नतीजे आएंगे बल्कि बीएसएल लेवल टू की लैब में टेस्ट भी ज्यादा सटीक होगा। अब सभी जिलों में कोरोना लैब होने पर आगे संक्रमण बढ़ने पर तेजी से जांच की जा सकेगी। इस लैब के बनने से कोविड के अलावा अन्य बीमारियों की भी जांच हो सकेगी।

Corona Virus अगले कोरोना वायरस को लेकर चेतावनी, चूहों और बंदरों से फैल सकता है संक्रमण

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox