इंडिया न्यूज, बरेली:
Corona Third Wave Weakened कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ने लगी है। संक्रमण के केसों में तेजी से कमी आ रही है। हालांकि कोरोना के नए वैरियंट के आने की संभावना है लेकिन उसकी संक्रमण और गंभीरता पर बाते स्पष्ट नहीं है। लोगों के मन से कोरोना का डर काफी कम हो गया है। इसका असर सीधे तौर पर बाजार पर नजर आ रहा है। होली मे मद्देनजर बाजार गुलजार होने लगे हैं और कारोबारी होली से संबंधित चीजों का स्टाक करने लगे हैं। माना जा रहा है कि इस बार अच्छी बिक्री होगी।
बाजार में होली की तैयारियां शुरू हो गई हैं। व्यापारियों ने माल खरीदकर स्टाक करना शुरू कर दिया है। ओमिक्रोन के कमजोर होने से होली पर खुदरा बाजार खिलने की पूरी उम्मीद व्यापारियों को नजर आ रही है। इसे लेकर व्यापारी भी काफी सकारात्मक हैं। उम्मीद है कि बीते दो वर्षों की तुलना में इस बार होली का बाजार दोगुना होने की उम्मीद नजर आ रही है।
कोरोना की तीसरी लहर शाादियों में भी लोग जमकर खर्च करेंगे। लोगों का मूड बदल रहा है। इससे बाजार में काम भी बढ़ेगा। इससे पहले होली के त्योहार का सीजन सामने है। होली का बाजार खुदरा व्यापार के लिए संजीवनी का काम करता है। लोग जमकर खरीदारी करेंगे। इससे सहमा कारोबार रफ्तार पकड़ लेगा। बाजार अच्छी तैयारियां कर रहा है।