इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Corona Vaccine In UP कोरोना की तीसरी लहर गुजर चुकी है और चौथी लहर की चेतावनी मिलने लगी है। ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए केन्द्र सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार चरणवार टीकाकरण करवा रही है। इसी क्रम में बुधवार से 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी। उत्तर प्रदेश में इनकी संख्या करीब 84 लाख 40 हजार है। सरकार की तरफ से इसकी गाडइलाइन जारी की गई है और बच्चों को कोबेर्वैक्स वैक्सीन लगाई जाएगी।
यूपी में बुधवार से 12 वर्ष से 14 वर्ष की उम्र के 84.40 लाख बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। इन्हें कोबेर्वैक्स का टीका लगाया जाएगा। इस वैक्सीन को बायोलाजिकल-ई कंपनी ने बनाया है। बच्चों को टीके की दो डोज लगाई जाएंगी। करीब 86 लाख टीके की पहली खेप प्रदेश को मिल चुकी है और मंगलवार को इसे सभी जिलों में पहुंचा दिया गया। अभी तक करीब 30 लाख बीमार बुजुर्गों को टीके की सतर्कता (प्रीकाशन) डोज लगाई जा रही थी। अब सभी 1.87 करोड़ बुजुर्गों को सतर्कता डोज लगाई जाएगी।
Also Read : Bulldozer Trend : बुलडोजर का ट्रेंड, महिलाएं प्रयागराज में मेंहदी लगवाते समय बुलडोजर बनवा रही हैं