होम / Corona’s Speed Increased in Agra : आगरा में तेज हुई कोरोना की रफ्तार, अब डेल्टाक्रॉन का बढ़ गया खतरा

Corona’s Speed Increased in Agra : आगरा में तेज हुई कोरोना की रफ्तार, अब डेल्टाक्रॉन का बढ़ गया खतरा

• LAST UPDATED : January 12, 2022

इंडिया न्यूज, आगरा।

Corona’s Speed Increased in Agra : ताजनगरी में कोरोना की रफ्तार बढ़ गई है। एक ओर संक्रमण बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर जांच कम हो रही है। 4843 लोगों की जांच में 277 नए संक्रमित मिले हैं। 1 से 10 जनवरी तक 36710 लोगों की जांच की गई है, जबकि 21 से 31 दिसंबर तक 53249 लोगों की जांच हुई थी। (Corona’s Speed Increased in Agra)

उधर, डेल्टाक्रॉन का खतरा भी बढ़ गया है। बीते दस दिनों से संक्रमितों के संपर्क में आए चुनिंदा व लक्षण वाले लोगों की ही सैंपलिंग हो रही थी। अब आईसीएमआर की नई गाइडलाइंस आ गई है। जिसमें संपर्क में आए सभी लोगों की जांच की अनिवार्यता खत्म हो गई है।

जीनोम सीक्वेंसिंग के लिये नहीं भेजे सैंपल (Corona’s Speed Increased in Agra)

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि गाइडलाइन से पहले सभी संपर्कों की जांच कर रहे थे, लेकिन सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेसिंग के लिए नहीं भेजे गए। अब जिनमें प्रबल लक्षण हैं उनकी सैंपलिंग कराई जाएगी। जो स्वयं ठीक हो गए हैं उन्हें जांच कराने की जरूरत नहीं है। (Corona’s Speed Increased in Agra)

एसएन मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अंकुर गोयल ने बताया कि कोरोना वायरस म्यूटेट होकर नए वैरिएंट को जन्म दे रहा है। इससे पहले डेल्टा, डेल्टा प्लस, कप्पा और अब ओमिक्रॉन वैरिएंट सामने है।

(Corona’s Speed Increased in Agra)

Read More: BJP Meeting in Delhi On 11 January: भारतीय जनता पार्टी मंगलवार को दिल्ली में करेगी उम्मीदवारों को लेकर मंथन, 13 जनवरी को कर सकती है उम्मीदवारों का ऐलान

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox