इंडिया न्यूज, कन्नौज।
Country liquor killed three in Kannauj : कन्नौज के छिबरामऊ में जहरीली शराब पीने से एक ही परिवार के पिता-पुत्र और चाचा की मौत हो गई। शराब पीने वाले एक अन्य युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे इलाज के लिए मिनी पीजीआई सैफई में भर्ती कराया गया है। एसपी अरविंद कुमार ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल चल रही है। मृतक अमित की पत्नी के आरोपों पर भी गहनता से जांच हो रही है। शराब में जहरीला पदार्थ मिलाने के मामले पर भी आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। ( Country liquor killed three in Kannauj)
मामला छिबरामऊ के कसावा चौकी क्षेत्र के कठाहार गांव का है। यहां पर जसकरन के घर रविवार को मैनपुरी जिले के रामनगर निवासी पुष्पेंद्र आया था। इस दौरान जसकरन ने रिश्तेदार की खातिरदारी के लिए ठेके से देसी शराब मंगाई। इसके बाद देर शाम जसकरन और उसके लड़के अमित, चाचा राकेश और रिश्तेदार पुष्पेंद्र ने जमकर शराब पी।
ग्रामीणों के मुताबिक शराब पीने के कुछ ही देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अमित और उसके चाचा राकेश की रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं, अमित के पिता जसकरन और रिश्तेदार पुष्पेंद्र को गंभीर हालत में मिनी पीजीआई सैफई ले जाया गया। जहां, इलाज के दौरान जसकरन की भी मौत हो गई। मृतक अमित की पत्नी आरती ने गांव के ही युवक आशिक और प्रांशु पर शराब में मिलावट करने का आरोप लगाया है। आरती ने बताया कि जब उनकी हालात बिगड़ने लगी तो अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, प्रभुदयाल ने बताया कि जहरीली शराब पीने से उनके भाई जसकरन, भतीजे अमित और चचेरे भाई राकेश की मौत हो गई है।
( Country liquor killed three in Kannauj)
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…