इंडिया न्यूज़, लखनऊ:
Covid Protocal for Uttarakhand Assembly Election 2022: चुनाव आयोग ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा के चुनावों की तारीखों (election 2022) की घोषणा (election 2022 date) कर दी है। उत्तराखंड में 10 फरवरी को मतदान होगा। जिसका परिणाम 10 मार्च को आएगा। पंजाब, उत्तरखंड, गोवा, मणिपुर और उत्तरप्रदेश (election 2022 date uttar pradesh) में आज से आचार संहिता लागू हो गई है।
Covid Protocal for UP Assembly Election 2022 उत्तरप्रदेश में आज से आचार संहिता लागू
Assembly Elections कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है। इस दौरान आयोग ने राजनीतिक पार्टियों द्वारा की जाने वाली रैलियों पर भी कैंची चलाते हुए कहा है कि कोई भी पार्टी किसी भी तरह की रैली, साइकिल यात्रा, पदयात्रा, रोडशो नहीं कर सकता, यहां तक कि नुक्कड़ सभाओं पर भी इस बार के चुनावों में पूरी तरह से रोक होगी। अगर कोई इन नियमों का पालन नहीं करता है तो उस पार्टी पर कुछ नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Assembly Elections बता दें कि जिन पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा की गई है उनमें से चार पर भाजपा का कब्जा है एक पर कांग्रेस पार्टी की सरकार चल रही है। पंजाब में पीएम मोदी का काफिला फिरोजपुर में रोके जाने से भाजपा पंजाब पर भाजपा नाराज है। कहते दिल्ली की कुर्सी का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है क्योंकि देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश ही है यहां 403 सीटों पर चुनाव होने हैं। वहीं पंजाब की बात करें तो 117, उत्तराखंड में 70, मणिपुर में 60 और गोवा में 40 सीटों पर उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे। इन सब की तकदीर का फैसला को आएगा।
Assembly Election Dates Announced मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि कोरोना के बीच 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में सख्त प्रोटोकॉल होगा। 15 जनवरी तक किसी भी तरह का रोड शो, रैली, पद यात्रा निकालने या नुक्कड़ सभा पर पूरी तरह से पाबंदी होगी। वर्चुअल रैली के जरिए ही पार्टियों को चुनाव प्रचार की इजाजत होगी। विजेता पार्टियां जीत के बाद भी विजय जुलूस नहीं निकाल पाएंगी।
Assembly Election Dates Announced मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने देश के 5 राज्यों की 690 विधानसभाओं में चुनाव होंगे जिसमें 18.34 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। वहीं 24.9 लाख युवा मतदाता पहली बार अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। कोरोना के बीच चुनाव कराने के लिए नए प्रोटोकॉल लागू किए जाएंगे। सभी चुनाव कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी।
जिन्हें जरूरत होगी, उन्हें प्रिकॉशन डोज भी लगाई जाएगी। वहीं चुनाव आयोग ने करीब डेढ़ हजार मतदान केंद्र ऐसे बनाए हैं जहां पूरा स्टाफ ही महिला कर्मचारियों का होगा। चुनावों को शांतिपूर्वक कराने की जिम्मेदारी 900 ऑब्जर्वर के कंधों पर होगी। वहीं हर मतदान केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग का एक डॉक्टर नियुक्त होगा जो कि कोविड नोडल अधिकारी होगा।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…