इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Covid Vaccination कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में एक कदम और बढ़ा दिया गया है। यूपी में 12 से 14 साल के बच्चों को अब स्कूल में भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए अभियान 26 मार्च से शुरू हो रहा है। 26 मार्च से स्कूल खुल रहे हैं। इस दौरान टीकाकरण कैंप लगेगा और लखनऊ के 1 लाख 94 हजार 424 बच्चों को वैक्सीन की सुरक्षा दी जानी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वैक्सीनेशन प्रोग्राम का जायजा लेने सिविल अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बात करते हुए वैक्सीन के फायदे बताए थे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एमके सिंह ने बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बच्चों का टीकाकरण करना मुश्किल हो रहा है। बहुत ही कम संख्या में बच्चे टीका लगवाने आ रहे हैं। ऐसे में स्कूल खुलने पर ही लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है। इसके लिए टीमें गठित की जा रही हैं जो स्कूलों में कैंप लगाकर बच्चों का टीकाकरण करेंगी।
पहली डोज में 100 फीसदी लक्ष्य प्राप्त हो चुके हैं। जबकि सेकेंड डोज में 82 फीसदी से अधिक लोगों ने वैक्सीन ले ली है। साथ ही प्रिकाशन डोज यानी सतर्कता डोज 97 फीसदी लोगों को लग चुकी है। दूसरी ओर प्रदेश में 15-17 आयु वर्ग में एक करोड़ 29 लाख 22 हजार से अधिक को डोज लगाए चुके हैं। इसमें 65 लाख 50 हजार को सेकेंड डोज लग चुकी है।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…